फिरोजाबाद। एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की लखनऊ में आयोजित बैठक में उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने घोषणा करते हुए उत्तर प्रदेश इकाई की जिम्मेदारी लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र सक्सेना को सौंपी है। साथ ही लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद गोस्वामी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का संगठन मंत्री घोषित किया गया है। वहीं फिरोजाबाद के वरिष्ठ पत्रकार द्विजेन्द्र मोहन शर्मा को प्रांतीय उपाध्यक्ष बनाया गया है।
द्विजेन्द्र मोहन शर्मा को प्रांतीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर स्थानीय पत्रकार संगठनों व एनयूजे (आई) यूपी फिरोजाबाद के जिला संयोजक उमाकांत पचैरी एडवोकेट संरक्षक, राकेश शर्मा चुन्नू सुनील वशिष्ठ, जिलाध्यक्ष दीपक सोलंकी, महासचिव राजीव सक्सेना, मीडिया प्रभारी लकी शर्मा, दिनेश वशिष्ठ आदि पत्रकारों ने बधाई देते हुए कहा है कि श्री शर्मा के नेतृत्व में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एनयूजे आई (यूपी) संगठन का मजबूती से विस्तार होगा।