शिकोहाबाद: गंगा सेविकाओं की टोली का हुआ गठन

-22 जनवरी को होगी लोअरगंगा नहर घाट स्टेशन रोड पर दीपोत्सव व गंगा आरती

शिकोहाबाद। नगर के पक्का तालाब स्थित राधा-कृष्ण मंदिर मे बुधवार को विजय कुमार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का आयात गंगा समग्र के प्रांतीय संगठन मंत्री के योजनानुसार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। उसके उपरांत सभी भगिनी बंधुओ की बैठक लेकर गंगा सेविका की टोली का सर्वसम्मति से गठन हुआ।

जिसमें उमेश चंद्र शर्मा को गंगा समग्र मे जिला संयोजक का दायित्व दिया गया। आगामी कार्यक्रम 22 जनवरी को लोअरगंगा नहर घाट स्टेशन रोड पर दीपोत्सव एव गंगा आरती करने का कार्यक्रम निश्चय हुआ। बैठक मे उपस्थित महेन्द्र शर्मा गंगा समग्र सहायक नदी की प्रांतीय टोली में प्रशासन प्रमुख एवं राज नारायण सहनगर कारवाह, शिवकुमार शर्मा, मनोज शर्मा, प्रदीप दुवे, नीलेश सिह, गंगासेविका आयाम की जिला संयोजिका आशा भट्ट, भजन सत्संग प्रमुख नीता धनगर, विधि प्रमुख रश्मी यादव, विधि प्रमुख, आयामो की बहिने उपस्थित रही। कल्याण मत्र के साथ बैठक का समापन हुआ।

GAGAN TOMAR
GAGAN TOMAR

गगन तोमर एक युवा और जोशीले पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी नई सोच और प्रभावी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी पत्रकारिता की शुरुआत से ही विभिन्न सामयिक और सामाजिक मुद्दों पर गहरी नजर रखी है। गगन की रिपोर्टिंग की विशेषता उनकी स्पष्ट और संजीवनी लेखनी है, जो पाठकों को न सिर्फ जानकारी प्रदान करती है, बल्कि सोचने पर भी मजबूर करती है।

Articles: 268