टूंडला: मंदबुद्धि महिला व बच्चे को बरामद कर पुलिस ने परिजनों को सौपा’

टूंडला। थाना पुलिस ने एक मंदबृद्धि महिला को बरामद कर उसको परिजनों को सुपर्द कर दिया है।

ज्ञात रहे जनपद मैंनपुरी के कस्बा बरहनाल से एक मंदबुद्धि ज्योति पत्नी अजय कुमार शर्मा अपने दुधमुंहे बच्चे को लेकर घर से गायब हो गयी थी। जिसकी परिजन तलाश कर रहे थे। वह घूमते हुए थाना टूंडला क्षेत्र में आयी तो थाना पुलिस ने उसको बरामद कर लिया और उसको थाने लायी। बाद में उसके परिजनों को बुलाकर उनके सुपर्द कर दिया।

rajeev gotam
rajeev gotam

राजीव गौतम एक वरिष्ठ और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी निष्पक्षता और गहन विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए मशहूर हैं। उन्होंने कई वर्षों तक विभिन्न प्रमुख समाचार संस्थानों के साथ काम किया है और अपनी बेहतरीन रिपोर्टिंग के लिए कई पुरस्कार भी जीते हैं। राजीव की रिपोर्टिंग में तथ्यों की सटीकता और घटनाओं की गहरी समझ झलकती है, जिससे पाठकों को विस्तृत और स्पष्ट जानकारी मिलती है।

Articles: 445