टूंडला। थाना पुलिस ने एक मंदबृद्धि महिला को बरामद कर उसको परिजनों को सुपर्द कर दिया है।
ज्ञात रहे जनपद मैंनपुरी के कस्बा बरहनाल से एक मंदबुद्धि ज्योति पत्नी अजय कुमार शर्मा अपने दुधमुंहे बच्चे को लेकर घर से गायब हो गयी थी। जिसकी परिजन तलाश कर रहे थे। वह घूमते हुए थाना टूंडला क्षेत्र में आयी तो थाना पुलिस ने उसको बरामद कर लिया और उसको थाने लायी। बाद में उसके परिजनों को बुलाकर उनके सुपर्द कर दिया।