टूंडला: लायंस क्लब जांच शिविर में 155 मरीजों का हुआ परीक्षण

टूंडला। लायंस क्लब टूंडला द्वारा विद्या सम्बर्दि्धनी धर्मशाला में नाक, कान, गला जांच शिविर लगाया गया। जिसमें 155 मरीजों की चिकित्सकों द्वारा जांच कर परामर्श दिया।

गुरूवार को विद्या सम्बर्दि्धनी धर्मशाला में लायन्स क्लब टूंडला द्वारा नाक, कान, गला जांच एवं परामर्श शिविर लगाया। जिसमें आगरा के चिकित्सक डा. राकेश गुप्ता एवं डा. तनवी चैधरी ने 155 मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। इस दौरान डा. राकेश गुप्ता ने बताया कि मरीजों को नाक, कान, गला में अगर कोई परेशानी होती है, तो तुरंत अस्पताल में दिखाये। जिससे आगे चलकर कोई परेशानी न हो सके। और सही समय पर इलाज हो सके।

छोटी से छोटी बीमारी होने पर सावधानी अवश्य बरतें। इस मौके पर लायंस क्लब अध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव, सचिव आलोक उपाध्याय, डा. संजीव जैन, अल्पना शर्मा, पूजा सिंह, केएस यादव, प्रदीप शर्मा, सिद्धान्त सागर, हेमन्त जैन, अशोक गुप्ता, बंसत जैन, सुरेन्द्र सिंह नौहवार आदि उपस्थित रहे।

rajeev gotam
rajeev gotam

राजीव गौतम एक वरिष्ठ और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी निष्पक्षता और गहन विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए मशहूर हैं। उन्होंने कई वर्षों तक विभिन्न प्रमुख समाचार संस्थानों के साथ काम किया है और अपनी बेहतरीन रिपोर्टिंग के लिए कई पुरस्कार भी जीते हैं। राजीव की रिपोर्टिंग में तथ्यों की सटीकता और घटनाओं की गहरी समझ झलकती है, जिससे पाठकों को विस्तृत और स्पष्ट जानकारी मिलती है।

Articles: 447