-अटल पार्क में सीडीओ ने चिकित्सकों को मतदान करने की दिलाई शपथ
फिरोजाबाद। आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गुरुवार को अटल पार्क में मतदान को लेकर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डाक्टर, प्रबुद्वजन एवं शिक्षक ने मतदान करने की शपथ ली।
सीडीओ दीक्षा जैन ने मतदाता जागरूकता की शपथ कराते हुए कहा कि लोकतंत्र के उत्सव में प्रत्येक जागरूक मतदाता का योगदान होना चाहिए। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। लोकतंत्र के उत्सव में सभी की सहभागिता जरूरी है। एक-एक मत का महत्व है। कम मतदान लोकतंत्र के ढांचे को कमजोर बनाता है। ऐसे में इस बार हमें यह शपथ लेना होगा कि खुद के साथ-साथ अपने परिवार तथा आसपास के मतदाताओं को भी हम मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।
सीएमओ डा.राम बदन राम ने कहा कि विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए प्रशासन ने तैयारी प्रारंभ कर दी है। कम मतदान वाले क्षेत्र व केंद्रों को चिन्हित किया गया है। ऐसे केंद्रों व क्षेत्रों में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। सीएमएस डाॅ नवीन जैन ने कहा कि चिकित्सको को मतदान का महत्व बताया गया। मतदान करने की शपथ दिलाई गई। ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता मतदान कर सकें।
आईएमए अध्यक्ष डा. पूनम अग्रवाल ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को मतदान के बिना कायम रखना संभव नहीं है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता के द्वारा ही हर शासक को चुना जाता है। कौन सत्ता में रहेगा, कौन जीतेगा और कौन नहीं जीतेगा। इनका निर्धारण जनता के द्वारा और देश के नागरिक के द्वारा किया जाता है। डिप्टी सीएमओ डा. वीडी अग्रवाल ने बताया कि मतदान का एक महत्व हर व्यक्ति को समझना चाहिए। हर व्यक्ति के पास अपने वोट की शक्ति को अपने देश के प्रति इस्तेमाल करना अनिवार्य है।
बीएसए आशीष कुमार पांडेय ने कहा कि स्वीप टीम सभी विधानसभा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम कर रही है। हम सभी जानते हैं कि लोकतांत्रिक देश में सभी नागरिक को वोट देने का अधिकार होता है। परंतु कुछ नागरिक ऐसे होते हैं, जो अपना वोट कीमती नहीं समझते हैं और मतदान के समय वोट नहीं करते हैं। ऐसे लोगों को यह जानना बहुत ही अधिक जरूरी है कि एक वोट भी कितना कीमती हो सकता है। भारत में सभी नागरिक चाहे तो एक वोट की कीमत को बता सकते हैं।
इस मौके पर ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा, स्वीप ब्रांड एंबेसडर संध्या द्विवेदी, जफर आलम, डॉ. निखिल चतुर्वेदी, डॉ. प्रवीन अग्रवाल, पवन कुमार वर्मा, विशाल तिवारी, जितेंद्र वर्मा, अंबिका पांडे, रामू झा, रवि कुमार, धर्मेंद्र कुमार, गिरीश कुमार, डॉ. गौरव अग्रवाल, डॉ. नीरज गुप्ता, डॉ. महेश गुप्ता, डॉ. सरिका गुप्ता, डॉ. विवेक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।