फिरोजाबाद: विप्र बंधु पूरी एक जुटता के साथ समाज के कल्याण में अपना योगदान देंगे-ंसंदीप तिवारी

फिरोजाबाद। जिला ब्राह्मण महासभा द्वारा रामलीला मैदान स्थित परशुराम शिविर कार्यालय पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विप्र बंधुओं ने गले मिलकर एक दूसरे को होली की शुभकमानोंए दी।

इस मौके पर मुख्य संरक्षक रविंद्र लाल तिवारी ने कहा कि होली आपसी भाईचारे का पर्व है, हम सभी को बुराइयों को छोड़कर अच्छाई के रास्ते पर चलना चाहिए। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा होली मिलन समारोह में हम सभी लोग यह संकल्प लेते हैं कि जनपद फिरोजाबाद के विप्र बंधु पूरी एक जुटता के साथ समाज के कल्याण में अपना योगदान देंगे और आपसी सौहार्द बनाते हुए संगठन को आगे बढ़ाएंगे।

होली मिलन समारोह में नगर अध्यक्ष पवन उपाध्याय, मनोज भटेले, उमाकांत पचैरी, नीता पांडे, कौशल किशोर उपाध्याय, योगेंद्र मोहन शर्मा, दिनेश वशिष्ठ, राम शंकर राजोरिया, बसंत शर्मा, राजेश शर्मा, निशांत गर्ग, मोहित शर्मा, अनुराग रावत, चंद्र मौली, वृक्षकेतु, राजीव शर्मा, राकेश राजोरिया, कन्हैया वशिष्ठ आदि लोग उपस्थित थे।

 

praveen upadhyay
praveen upadhyay

शालू एक उत्साही और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी ताजगी और नवाचार के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर गहरी और संवेदनशील रिपोर्टिंग की है। शालू की लेखनी की विशेषता उनकी संवेदनशील दृष्टिकोण और सटीक तथ्यों की प्रस्तुति है, जो पाठकों को घटनाओं की वास्तविकता से रूबरू कराती है।

Articles: 1270