फिरोजाबाद: एमजी कॉलेज में कार्मिकों ने प्रशिक्षण में सीखीं मतदान की बारीकियां

फिरोजाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन, प्रभारी अधिकारी कार्मिक दीक्षा जैन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन के कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण एमजी बालिका इंटर काॅलेज में सम्पन्न हुआ। जिसमें कार्मिको को मास्टर ट्रेनरों को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया।

अश्वनी कुमार जैन ने कक्षों में मास्टर ट्रेनर्स के साथ कार्मिकों को मतदान से सम्बंधित विभिन्न जानकारी साझा की गई। उन्होंने कार्मिकों को ईवीएम की जानकारी, पोलिंग पार्टी की रवानगी, मोकपोल की प्रक्रिया, सीआरसी की प्रक्रिया, मशीन की सीलिंग प्रक्रिया, मतदान की घोषणा, मतदाता रजिस्टर, अमिट स्याही का बाएं हाथ की तर्जनी पर प्रयोग, ईवीएम का प्रतिस्थापन, पीठासीन अधिकारी के कर्तव्य, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारी के दायित्व, मतदाता पहचान पत्र के अतिरिक्त अन्य 12 अनुमन्य पत्र, विभिन्न प्रकार के मतदाता, अनुपस्थिति, स्थानांतरित मतदाता, कार्मिकों के लिए कर्तव्य निर्वाचन प्रमाण पत्र, पीठासीन अधिकारी की डायरी, मतपत्र लेखा, मतदान समाप्ति की प्रक्रिया एवं घोषणा, मतदान से सम्बंधित लिफाफे, मतदान पार्टी का गंतव्य स्थान की ओर निर्धारित वाहन से रवानगी एवं मतदान सामग्री को निर्धारित काउंटर पर जमा करने के प्रारुप से सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

मुख्य प्रशिक्षक अशोक अनुरागी ने कार्मिकों को समय की महत्ता बताते हुए निर्वाचन के विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर अर्थ एवं संख्याधिकारी अनिल कुमार दीक्षित, परियोजना अधिकारी प्रदीप कुमार पांडेय, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी कृष्ण मोहन सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ निशा अस्थाना, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय, सहायक निदेशक मत्स्य श्रीकृष्ण शर्मा, प्रधानाचार्या पूनम प्रकाश, पंकज भारद्वाज, संजीव कुमार, योगेंद्र सिंह, विवेक चैधरी, अंजय जैन, नितिन जैन, सत्यपाल सिंह, प्रशान्त कुमार जैन, आलोक गुप्ता, डीपी एस राठौर, हिमांशु शर्मा, रमेश चंद्र कठेरिया, किशनवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

praveen upadhyay
praveen upadhyay

शालू एक उत्साही और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी ताजगी और नवाचार के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर गहरी और संवेदनशील रिपोर्टिंग की है। शालू की लेखनी की विशेषता उनकी संवेदनशील दृष्टिकोण और सटीक तथ्यों की प्रस्तुति है, जो पाठकों को घटनाओं की वास्तविकता से रूबरू कराती है।

Articles: 1270