फिरोजाबाद। जनपद में चुनावी माहौल हर रोज नये रंग घोलता जा रहा है। एक के बाद एक धड़ाधड़ जनसभा हो रही है। जिससे अपने प्रत्याशी की जीत आसानी से सुनिश्चित हो सके। शनिवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की जनसभा नगला खंगर के आटेपुर में होगी।
जनपद में चुनावी रंग पूरी तरह घुलता जा रहा है। हर राजनैतिक दल के नेताओ की जनसभा के कार्यक्रम तय हो चुके है। प्रदेश के मुख्यमंत्री की भी जिले में दो जनसभा हो चुकी हैं। अब शनिवार को भाजपा के मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की जनसभा होगी। जिसको लेकर भाजपा नेता तैयारियों में जुट गए हैं। जिससे जनसभा में ज्यादा से ज्यादा भीड़ एकत्रित हो सके।
थाना नगला खंगर क्षेत्र के आटेपुर में मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश मोहन यादव की चार मई को आयोजित होने वाली जनसभा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा द्वारा जनसभा स्थल का निरीक्षण किया गया। वही सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी सिरसागंज, प्रभारी निरीक्षक नगला खंगर एवं अन्य पुलिस व प्रशासनिक के अधिकारीगण, कर्मचारी मौजूद रहे।