फिरोजाबाद। सात मई को जनपद में होने वाले लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, संकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्व है। इसी को मद्देनजर रखते हुए शनिवार की देर शाम डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित ने अधिकारियों संग संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों से बिना किसी के प्रलोभन में आएं हुए एवं निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। साथ ही लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। डीएम ने कहा कि सात मई को होने वाले चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तरह मुस्तैद हैं। जनपद में बाहरी लोगों का प्रवेश निषेद है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगा।