-25 मई को होगा मुकावला ए कब्बाली का आयोजन
टूंडला। हजरत लोको वाले सैयद बाबा उर्स कमेटी लाइनपार टूंडला की एक बैठक नगला मस्जिद पर मौ. शकील की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में लोको वाले सैयद बाबा उर्स कमेटी के व्यवस्थापक एवं पूर्व प्रधान मौ. हुसैन ने बताया कि सैयद बाबा के उर्स कार्यक्रम में 23 मई को चादरपोशी नगला मस्जिद से होते हुए प्लेटफार्म तीन पर सांय छह बजे जाएगी। 24 मई को रात्रि 10 बजे मीलाद शरीफ व धार्मिक प्रवचन धर्मगुरूयों द्वारा दिए जाएंगे। 25 मई को रात्रि 10 बजे से कब्बाली कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कब्बाल यूसुफ परवाज जयपुर एवं कब्बाला मुस्कान डिस्को पूरनपुर पीलीभीत के बीच मुकाबला ए कब्बाली होगी।26 मई को प्रातः सात बजे कुलशरीफ दरगाह प्लेटाफार्म तीन पर समापन होगा। इस दौरान विशाल भंडारा एवं तबर्रूक का वितरण किया जाएगा। कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य उर्स को बेहतरीन बनाने के लिए जुट जाने की अपील की।
बैठक का संचालन करीम बक्श ने किया। इस मौके पर लाल मौहम्मद शाह, हाजी अब्दुल शमद, हाजी मौ. हसन, हाजी अब्दुल लतीफ, हाजी मौ. शाबिर, हाजी शाबिर अली, हाजी मौ. इस्तयाक, हाजी मौ. जमील, मौ. शमीम, एमएस अख्तर, सहजाद खान, जुनैद सिद्द्की, सोनू अब्बास, इमरान अंसारी, मौ. शकील फाइटर, इरशाद बल्लू, अंजुम भाई, अब्दुल शमीम, गुडडू, असलम शाबिरी, मौ. शाहिल, जीशान पठान, रिहान खान आदि मौजूद रहे।