गणतंत्र दिवस परेड को लेकर पुलिस लाइन में हुई तैयारियां
फिरोजाबाद। बुधवार को पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस पर परेड का आयोजन होगा। साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति गीतो पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी। मंगलवार को पुलिस लाइन को सजाने का काम तेजी से चलता रहा। गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में सुबह आठ बजे से कार्यक्रम शुरू होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डीएम सूर्यपाल गंगवार रहेंगे। एसएसपी आशीष तिवारी की देखरेख में परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। सुबह 8.45 बजे डीएम द्वारा ध्वजारोहण, नौ बजे से स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कितक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी।