फिरोजाबाद। प्रधानमंत्री की पहल एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत आंबेडकर पार्क टापाकला में वन विभाग के अधिकारियों की देखरेख में वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर वन विभाग के एसडीओ अखिलेश पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री की पहल पर केंद्र और प्रदेश सरकार वृक्षारोपण अभियान को गंभीरता पूर्वक चला रही है। वन विभाग द्वारा नोडल एजेंसी होने के चलते जनपद में बड़े पैमाने पर पौधे रोपित किए जा रहे हैं। सरोजिनी नायडू विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवान दास शंखवार ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग और ऑक्सीजन की कमी से भारत का प्रत्येक नागरिक जूझ रहा है, इससे निजात पाने के लिए बृहद पैमाने पर वृक्षारोपण और उनकी देखभाल होना आवश्यक है। नगर क्षेत्र की रेंज फॉरेस्ट ऑफीसर पुनीता यादव ने कहा कि वृक्षारोपण और वृक्षों की रक्षा ही सामाजिक सुरक्षा है। मानव जीवन पर मार रहे खतरे को रोकने के लिए वृक्ष रोपण अत्यंत आवश्यक है। नारखी क्षेत्र की रेंज फॉरेस्ट ऑफीसर प्रियंका यादव ने कहा कि मानव और वृक्ष एक दूसरे के पूरक हैं आज हम वर्षों की रक्षा करेंगे तो कल यह हमारी सुरक्षा करेंगे।
इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष राजीव यादव, पार्षद प्रीति पवन गुप्ता, मनोज शंखवार, रवि सहगल, अनिल शंखवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष लायक सिंह, केशवदेव शंखवार, गेंदालाल राठौर, विजय सिंह, राजेश यादव, पेस दिशा संस्था की अनुपम शर्मा, नारी शक्ति फाउंडेशन की सचिव चंद्रकांता शंखवार, प्रगति युवा समिति के अध्यक्ष नरेश राठौर आदि उपस्थित रहे।