शिकोहाबाद। तहसील क्षेत्र अंतगर्त दो ग्राम सभा में उप चुनाव संपन्न कराया गया। जिसमें मरघटी जलालपुर और जेबड़ा में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। मरघटी जलालपुर में दो बूथ बनाये गये। एक बूथ पर 600 और दूसरे पर लगभग 400 मतदाता रहे।
मंगलवार को सुबह सात बजे से मतदाता घरों से निकल कर मतदान के लिए बूथ पर पहुंच गये और लाइनों में खड़े दिखाई दिये। ग्रामीण मतदाताओं में अपने गांव के मुखिया को चुनने के लिए उत्साह दिखाई दिया। यहां प्रधानी के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में हैं। जिसमें ओमकार सिंह बघेल, अनिल कुमार बघेल और गंगा सिंह बघेल हैं। शाम पांच बजे के बाद तीनों प्रधान प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला मतपेटिका में बंद हो गया। चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए उप जिलाधिकारी विकल्प ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और मतदान में लगे मतदान कर्मियों को दिशा निर्देश दिये। इस दौरान थाने का पुलिस फोर्स गांव में मुस्तैद रहा।