टूंडला: सहसा आश्रम के जीर्णोद्धार के लिए सरकार करें सहयोग-बाबा चंदन दास

टूंडला। राम मन्दिर सहसा आश्रम विजयगढ़ी पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समस्या को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में मंदिर महंत बाबा चंदन दास ने कहा कि सरकार से जीर्णोद्धार के लिये अनुदान ना मिलने पर आश्रम की गद्दी परम्परा अनुसार चलाने में व्यवधान उतपन्न कर सरकारी योजना का लाभ ना मिलने से बहुत निदनिय है। जब समाज सेवी कहे जाने वाली ग्राम पंचायत सदस्य गाँव प्रधान, ब्लॉक प्रमुख, विद्यायक, एमपी, एमएलए हर माह तन्खा, पेंशिल पाते है, जबकि मानव अधिकार और सविधान देश के प्रत्येक एक नागरिक पर लागू है।

समाज सेवा समाजिक संगठन भी कर रहे है, देश के सभी समाज सेवी संगठनो को हर माह तन्खा, पेंशिल मिलनी चाहिए। यदि भारत सरकार समाज सेवी संगठनो को तन्खा और पेंशिल नही देती है तो सरकार को ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख, विद्यायक, एमएलए की तन्खा, पेंशिल बन्द कर देनी चाहिए।क्योकि यह समाज सेवक है और समाज सेवीयों को तन्खा की कोई आवश्यकता नहीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मांग की है कि उत्तर प्रदेश में आवारा पशु घुम रहे आये दिन घटनाऐ हो रही है।

जनहानि हो रही है आवारा पशुओं को शक्ति से निर्माण में लाया जाये। घुम-घुम के धर्म का प्रचार करने वाले संत महात्माओ की सुरक्षा सम्पूर्ण भारत में सुनिश्चत करें। रिटायर फौजियो के साथ आपराधिक घटनाओं से आपत्ति जनक कटाच करने वालो से शक्ति से निपटे सरकार। बैठक में आनंदपाल सिह तौमर, दिग्विजय सिंह, कैलाश वर्मा, अवदेश चैहान, जितेन्द्र सिंह राघव, सुरेन्द्र सिंह तौमर, विजेन्द्र फौजी आदि मौजूद रहे।

 

rajeev gotam
rajeev gotam

राजीव गौतम एक वरिष्ठ और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी निष्पक्षता और गहन विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए मशहूर हैं। उन्होंने कई वर्षों तक विभिन्न प्रमुख समाचार संस्थानों के साथ काम किया है और अपनी बेहतरीन रिपोर्टिंग के लिए कई पुरस्कार भी जीते हैं। राजीव की रिपोर्टिंग में तथ्यों की सटीकता और घटनाओं की गहरी समझ झलकती है, जिससे पाठकों को विस्तृत और स्पष्ट जानकारी मिलती है।

Articles: 445