-वारदात को अंजाम देकर पति हुआ फरार
फिरोजाबाद। थाना मटसेना क्षेत्र में किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहां सुनी हुई और उसके बाद पति ने पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
थाना मटसेना क्षेत्र के गांव अकलपुर में सोमवार देर रात्रि रेशमा की उसके पति सुरजीत से किसी बात को लेकर बहस हो गई। मामला इतना बढ़ा कि दोनों के बीच मारपीट होने लगी। जिसमें पति ने पत्नी को जमकर पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी मायका पक्ष को दी। मौके पर पहुंचे मायका पक्ष के लोग रेशमा को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला के शरीर और चेहरे पर चोट के निशान हैं।
मायका पक्ष ने पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। आरोपी पति मौके से फरार हो गया है। इस मामले में इंस्पेक्टर मटसेना का कहना है कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।