फिरोजाबाद। बीते माह 22 जून को जेल में बंद कैदी आकाश जाटव की रहस्यमय कारणों से तबीयत खराब हो गई थी। जिसको इलाज के लिए लाया गया, लेकिन तब तक आकाश इस दुनिया को अलविदा कह चुका था। मृतक की एक पुत्री भी है जो बुधवार को एक वर्ष की हो गई, जब मृतक की पुत्री के जन्मदिन की बात एसपी सौरभ दीक्षित को पता चली तो वह पूरे पुलिस प्रशासन के साथ मृतक के घर नई आबादी नगला पचियां पहुंच गए। मृतक आकाश की पुत्री प्रिया का जन्मदिन केक काटकर मनाया। वहीं बच्ची को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ देते हुए बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान मृतक के परिजन भी खुश नजर आए। साथ ही एसएसपी ने परिजनों को अस्वस्थ किया कि आकाश की मृत्यु के मामले में निष्पक्ष न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी।