शिकोहाबाद: एटीएम कार्ड बदल कर वृद्ध के खाते से निकाले 40 हजार

-पीड़ित ने थाने में दी तहरीर, पुलिस जांच में जुटी

शिकोहाबाद। धोखाधड़ी करने वालों ने एक सेवानिवृत्त कर्मचारी का एटीएम कार्ड बदलकर 40 हजारों रुपए निकाल लिए। जब कर्मचारी के फोन पर खाते से 40 हजार रुपये काटने का मैसेज आया तब घटना की जानकारी हुई। पीड़ित ने थाने में मामले की तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है।

चंद्रपाल सिह निवासी यदुवंश नगर मैनपुरी के न्यायालय में जज के पेशकार रह चुके है। वह अपने परिवार के साथ शिकोहाबाद में रह रहे हैं। 17 अगस्त को वह अपने खाते से एक्सिस बैक के एटीएम कार्ड से सुभाष तिराहा स्थित एटीएम से धन की निकासी करने के लिए आए थे। जब एटीएम में पहुँचे तो वहां पहले से 4 से 5 युवक खड़े हुए थे। वृद्ध ने एटीएम में अपना कार्ड डाला तो रुपए नहीं निकले। इस दौरान वहां मौजूद युवक ने वृद्ध का एटीएम कार्ड लेकर रुपये निकालने के लिए कहा।

इसी दौरान युवक ने उनका एटीएम कार्ड बदलकर दूसरा एटीएम कार्ड पकड़ा दिया। थोड़ी देर बाद दूसरी बैंक खाते के एटीएम कार्ड से 5 हजार रुपए की निकासी कर घर चले गए। घर पहुँचने के कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर 4 बार में 40 हजार रुपए की निकासी के मैसेज आए तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने एटीएम कार्ड को बंद कराया तथा अपनी बुक में इंट्री कराई। पीड़ित ने थाने पहुँचकर मामले की शिकायत की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

 

Dinesh
Dinesh

दीनेश वशिष्ठ एक अनुभवी और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी गहन समझ और निष्पक्ष रिपोर्टिंग के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने पत्रकारिता में कई वर्षों का अनुभव अर्जित किया है। दीनेश की विशेषता उनकी गहरी शोध क्षमता और सत्य को उजागर करने की प्रतिबद्धता है। उन्होंने कई महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया है और उनके रिपोर्ट्स ने समाज पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।

Articles: 845