फिरोजाबाद: दहेज हत्या के पांच अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेजे

फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रसूलपुर पुलिस ने दहेज हत्या के पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

थाना प्रभारी रसूलपुर प्रमोद कुमार पंवार ने पुलिस टीम के छापा मारकर दहेज हत्या के पांच अभियुक्तो प्रशांत उर्फ जैकी उसके पिता महिपाल सिंह, मां शशी देवी, बहन कंचन गुप्ता, भाई सनी गुप्ता निवासी गढ मौहल्ला गुरूदेव नगर यादव नगर आसफाबाद थाना रसूलपुर को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी रामगढ उदयवीर मलिक ने पुलिस टीम के साथ नगला पार थाना रजावली में छापा मारकर सचिन पुत्र सोरन सिंह निवासी गांव कातकी थाना रजावली को गिरफ्तार किया है। सचिन पाक्सो एक्ट, दुष्कर्म की धाराओ में वांछित चल रहा था। थाना नारखी के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने एससी, एसटी एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त भोला यादव उर्फ मुन्नेश पुत्र सुरेन्द्र कुमार दौलतपुर थाना नारखी को गिरफ्तार किया है।

 

praveen upadhyay
praveen upadhyay

शालू एक उत्साही और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी ताजगी और नवाचार के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर गहरी और संवेदनशील रिपोर्टिंग की है। शालू की लेखनी की विशेषता उनकी संवेदनशील दृष्टिकोण और सटीक तथ्यों की प्रस्तुति है, जो पाठकों को घटनाओं की वास्तविकता से रूबरू कराती है।

Articles: 1321