फिरोजाबाद। उ.प्र मिनिस्ट्रिीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ ने प्रांतीय नेतृत्व के आवाहान पर कलैक्ट्रेट परिसर में कर्मचारियों ने 22 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन डीएम की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी को सौंपा है।
प्रांतीय कार्यकारी महामंत्री अजीत उपाध्याय एवं जिलाध्यक्ष दौजीराम की अध्यक्षता में आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कलैक्ट्रेट पर जनपद के सभी प्रधान सहायक सहित अन्य कर्मचारयो ने एकत्रित होकर 22 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया। वहीं मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन डीएम की अनुपस्थिति में एडीएम वि.रा. विशु राजा को सौंपा है।
जिसमें कहा है कि कार्मिको का वेतन उच्चीकृत करने, कलैक्ट्रेट लिपिक संवर्ग सेवा नियमावली 2011 पूर्ववत लागू करने, लेखा का कार्य संपादित करने वाले पटल सहायक को लेखा संवर्ग का वेतनमान दिये जाने, नवसृजित जनपदों में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं तहसीलों में प्रशासनिक अधिकारी का पद सृजित किये जाने, भूलेख लिपिक का पद पूर्व की भांति कलैक्ट्रेट में वापस किये जाने आदि मांगे रही।
धरना प्रदर्शन के दौरान अरविंद शुक्ला प्रशासनिक अधिकारी, यादव कुमार तोमर प्रशासनिक अधिकारी, राजेंद्र खन्ना, आलोक कुमार, सत्येंद्र कुमार, शिवराम सिंह, रूपेंद्र कुलश्रेष्ठ, सर्वेश कुलश्रेष्ठ, बबिता सक्सैना, मीनू श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार शर्मा, मुकेश सक्सैना, सौरभ गुप्ता आदि मौजूद आदि रहे।