फिरोजाबाद। संस्कार भारती महानगर शाखा द्वारा एक अगस्त को योगीराज भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्रीकृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता तीन वर्गो में सम्पन्न होगी।
गुरूवार को रानीवाल कम्पाउंड स्थित गुप्ता लैैम्प पर संस्कार भारती महानगर शाखा की एक बैठक अध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में एक अगस्त को सीबी गेस्ट हाउस में श्रीकृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने के लिए विकास बंसल, अनुग्रह गोपाल अग्रवाल एवं सजीव जैन विम्मी को कार्यक्रम संयोजक नियुक्त किया है। प्रतियोगिता तीन वर्गो में आयोजित की जायेगी।
प्रथम वर्ग में 4 से 6 वर्ष, द्वितीय वर्ग में 6 से 9 वर्ष और तृतीय वर्ग में 6 से 12 वर्ष तक के बच्चे प्रतिभाग कर सकते है। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालय एवं संस्था के सदस्य परिवार भाग ले सकेंगे। तीन वर्गो में आयोजित प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रतिभागी को संस्था द्वारा आकर्षण सात्वना पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया जायेगा। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभगाी को एक आकर्षण पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर संस्था द्वारा सम्मानित किया जायेगा। सभी प्रतिभागी 28 अगस्त तक संस्था के सदस्यों को अपना फार्म प्राप्त कर जमा करा दें।
बैठक का संचालन प्रवीन अग्रवाल स्मार्ट टाॅक ने किया। बैठक में दयाशंकर गुप्ता, शिवकांत पलिया, रमेश चंद्र बंसल, उद्देश्य तिवारी, रवींद्र बसंल, अनुग्रह गोपाल, विकास बंसल, संजीव जैन, दीपक गुप्ता कालू, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, शैलेष अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल वैद्य, डीके सिंह आदि मौजूद रहे।