फिरोजाबाद: लिखित पुलिस भर्ती परीक्षा कल, सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम

फिरोजाबाद। जिले में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा को 6 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों पर आने वाले परीक्षार्थियों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो इसके निर्देश दिए।

पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा शुक्रवार यानि कल से शुरू हो रही है जो 31 अगस्त तक चलेगी। जिले में 23, 24, 25 एवं 31 अगस्त को पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा संचालित पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा सम्पन्न होगी। डीएम रमेश रंजन और एसएसपी सौरभ दीक्षित ने निर्धारित 6 केन्द्रों का निरीक्षण किया।

परीक्षा केंद्र एसआरके पीजी कालेज पर 432 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। दाऊदयाल महिला पीजी कालेज में 384 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस्लामिया इण्टर कालेज में 480 छात्र परीक्षा देंगे। यहां पर 20 कक्ष तैयार कराए हैं। एमजी बालिका विद्यालय में 480 छात्रों के बैठने की व्यवस्था की गई है। 10 ऐसे कक्ष हैं जहां पर 24 परीक्षार्थी हर कक्ष में परीक्षा देंगे। 5 हाल में 48 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सीएल जैन महाविद्यालय में 240 छात्र परीक्षा देंगे। महिला अभ्यर्थियों की चेकिंग को महिला पुलिस कर्मी व सम्बन्धित कालेज का महिला स्टाफ तैनात रहेगा।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2700