-4800 में से 3611 रहे उपस्थित, 1189 ने छोड़ी परीक्षा
फिरोजाबाद। नगर के छह परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा सम्पन्न हुई। जिसमें 3611 छात्र-छात्राऐं परीक्षा में शामिल हुए। गेट पर तैनात पुलिस के जवानों ने बारी-बारी से परीक्षार्थियो की तलाशी लेने के बाद ही सभी को अंदर प्रवेश दिया। वहीं परीक्षा केंद्रो के बाहर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रहा। एडीजी, डीएम, एसएसपी सहित अधिकारियों ने केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं का जायजा लिया।
उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने एसआरके पीजी कालेज, दाऊदयाल कालेज, इस्लामियां इंटर काॅलेज, एमजी बालिका इंटर काॅलेज, सीएल जैन महाविद्यालय और जलेसर रोड स्थित राजकीय पालीटेक्निक कालेज को पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए केंद्र बनाए हैं। शुक्रवार सुबह 10 बजे पहली पाली की परीक्षा शुरू हुई। इससे तीन घंटे पहले ही परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंच गए। इसके बाद आठ बजे से प्रवेश दिया गया।
गेट पर तैनात महिला पुलिस ने युवतियो, महिलाओं और युवकों की पुलिस के जवानों ने तलाशी ली। इसके बाद आंतरिक सचल दस्तों ने उनके आधार कार्ड, प्रवेश पत्र और फोटो से मिलान करने के बाद कक्ष में जाने दिया। सुबह साढ़े नौ बजे सभी का प्रवेश बंद कर दिया। आंतरिक सचल दस्ते कमरों का और सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट केंद्रों का भ्रमण करते रहे।
एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ, डीएम रमेश रंजन और एसएसपी सौरभ दीक्षित ने सभी केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं का जायजा लिया। दोपहर तीन बजे से शुरू हुई दूसरी पाली की परीक्षा में भी सख्ती रही। एसएसपी ने बताया कि दो पाली में 4800 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 3611 उपस्थित और 1189 अनुपस्थित रहे।