फिरोजाबाद। माध्यमिक विद्यालय की जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता राष्ट्रीय श्रमिक उ.मा. विद्यालय करबला में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में 46 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
शतरंज प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र यादव ने फीता काटकर किया। बालक अंडर-14 वर्ग के फाइनल मुकाबले में गोपीनाथ इंटर काॅलेज के प्रिस ने आश्रम पद्वति के राहुल को हराकर प्रतियोगिता जीती।
अंडर-17 के फाइनल मुकाबले में डीएवी के अंकित ने गोपीनाथ के यशवीर को मात दी। अंडर-19 फाइनल मुकाबले में गोपीनाथ के प्रांशू ने पीआडी के प्रिंसपाल को हराया। वहीं बालक वर्ग के अंडर-17 के मुकाबले में राष्ट्रीय श्रमिक की भारतीय उपाध्याय ने आर्य कन्या नैना को हराया।
इस दौरान नरेंद्र यादव, पंकज भारद्वाज, कुमकुम गुप्ता, कविता राज, धर्मवीर सिंह, दिनेश, अमित कुमार, गोविंद यादव, हरीसिंह, चरन सिंह, राजकुमार उपाध्याय, निर्मल कुमार सविता, भूरी सिंह, मनोज कुमार दिवाकर, उदयभान, शांतिलता सिंह, अजीत कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।