फिरोजाबाद: सुहागनगरी में जन्माष्टमी पर्व को लेकर बाजारों में दिखी रौनक

-महिलाओं ने पोशाक, मुकुट, पालना, लड्डू गोपाल सहित श्रृंगार के सामान की खरीददारी

फिरोजाबाद। सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्ट्रमी पर्व सुहागनगरी में धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। जिसको लेकर शहर के प्रसिद्व मंदिरों में झांकियाॅ सजाने को लेकर तैयारी चल रही है। वहीं रविवार को श्रीकृष्ण जन्माष्ट्रमी को लेकर महिलाओं और युवतियों में बाजारों में जमकर खरीददारी की। उन्होंने पोशाक, खिलौने, पालना, मुकुट, श्रंगार एवं लड्डू गोपाल की मनमोहक छवि वाली प्रतिमाओं की खरीददारी की।

सुहागनगरी में 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्ट्रमी मनाई जाएंगी। इसको लेकर सुहागनगरी के वांशिदों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। बाजारों में दुकानों पर बालकृष्ण के पोशाक, मुकुट, झूला सहित पूजा अर्चना के सामान की खरीददारी चल रही। रविवार को शहर में कोटला रोड, घंटाघर, सदर बाजार, सुहागनगर आदि नगर के बाजारों में महिलाओं और युवतियों ने जमकर खरीददारी की।

जन्माष्ट्रमी वाले दिन घंटाघर स्थित बांके बिहारी मंदिर, जीवराम चैक स्थित राधा कृष्ण मंदिर, कृष्णा पाडा स्थित द्वारिकाधीश मंदिर, दुली मोहल्ला स्थित राधा मोहन मंदिर, गंज मोहल्ला स्थित सिद्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर पर भव्य झाकियां सजाई जायेगी। वहीं मंदिर प्रांगण को रंग बिरंगी विद्युत झालरों एवं पुष्पों से सजाया जायेगा।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2700