फिरोजाबाद: धूमधाम से निकलेगी वीरांगना झलकारी बाई की शोभायात्रा

-शोभायात्रा की टीम का कोरी समाज ने किया भव्य स्वागत

फिरोजाबाद। वीरांगना झलकारी बाई जयंती व शोभायात्रा के अध्यक्ष पार्षद मनोज शंखवार एवं् नव नियुक्त टीम का कबीर नगर स्थित महात्मा बुद्ध जूनियर हाईस्कूल में अखिल भारतीय कोरी व कोली समाज के जिलाध्यक्ष रामकिशोर शंखवार ने भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर रामकिशोर शंखवार ने कहा कि कोरी समाज पार्षद मनोज शंखवार के नेतृत्व में कोरी समाज के सहयोग से ऐतिहासिक शोभायात्रा निकलेगी। शोभायात्रा के पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश माहौर, पूर्व महामंत्री अमृत लाल शंखवार, पूर्व कोषाध्यक्ष दिवारी लाल शंखवार द्वारा युवा टीम को आशीर्वाद दिया। इससे पूर्व वरिष्ठ समाजसेवी डा.वी.डी निर्मल एडवोकेट, केशवदेव शंखवार, ब्रजलाल एडवोकेट, डा.डी.एल. कॉल, डा दूर्वीन सिंह, किशनगोपाल ने मां झलकारी बाई के चित्र पर माल्यार्पण किया। संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकुमार शंखवार ने किया।

praveen upadhyay
praveen upadhyay

शालू एक उत्साही और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी ताजगी और नवाचार के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर गहरी और संवेदनशील रिपोर्टिंग की है। शालू की लेखनी की विशेषता उनकी संवेदनशील दृष्टिकोण और सटीक तथ्यों की प्रस्तुति है, जो पाठकों को घटनाओं की वास्तविकता से रूबरू कराती है।

Articles: 1321