फिरोजाबाद। पुलिस लाइन प्रांगण स्थित राधाकृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने राधाकृष्ण के स्वरूपों में मनमोहक प्रस्तुतियां दी। राधाकृष्ण की प्रस्तुती देख अधिकारीगण प्रफुल्लित दिखाई दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रमेंश रंजन एवं एसएसपी सौरभ दीक्षित ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। साथ ही बाल गोपाल की विधि-विधान से पूजा अर्चना की। इस दौरान एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा, सीओ सिटी हिमांशु गौरव, मुख्य अग्मिशमन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन के अलावा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परिजन मौजूद रहे।