फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर सांसद अक्षय यादव एवं फ्रंटल प्रदेश अध्यक्षों के निर्देशन में समाजवादी छात्र नौजवान एवं पीडीए जागरूकता सप्ताह अभियान चलाया जा रहा है।
शहर के एस.आर.के. सेल्फ फाइनेंस एंड एजुकेशन कॉलेज में छात्र जागरूकता अभियान चलाया गया। छात्र जगत अभियान में सैकड़ो छात्रों एवं नौजवानों ने समाजवादी पार्टी के विचारधारा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्य शैली से प्रभावित होकर प्रारंभिक सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता अभियान के दौरान जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव ने बताया यह सदस्यता अभियान छात्र नौजवान एवं पीडीए के लोगों के लिए चलाए जा रहा है। इस अभियान के दौरान हम लोग युवा, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक एवं आदिवासी लोगों को समाजवादी पार्टी जोड़ते हुए 27 में सरकार बनाने का काम करेंगे और इस किसान विरोधी, छात्र विरोधी, विकास विरोधी, नौजवान विरोधी, हर वर्ग विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। जिस तरीके से विकास की जगह विनाशकारी नीतियां बनाई जा रही है, उसे रोकने के लिए यही युवा, यही नौजवान, यहीं छात्र, समाजवादी सरकार को लाने का काम करेंगे।
समाजवादी सदस्यता अभियान के दौरान पूर्व विधायक रमेश चंद चंचल, पूर्व विधायक अजीम भाई, प्रदेश सचिव योगेश गर्ग, जिलाध्यक्ष युवजन सभा मोहित राठौर, जगमोहन यादव प्रदेश सचिव मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड, वरिष्ठ नेता अजय राठौर, विनोद गौतम, सत्येंद्र जैन शैली, टीटू प्रधान, मनोज शंखवार पार्षद, पूर्व पार्षद राजीव यादव, राकेश कुमार, कृष्ण मोहन चक्रवर्ती आदि मौजूद रहे।