फिरोजाबाद: सब जूनियर हाॅकी में एडीफाई टीम रही विजेता

फिरोजाबाद। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में मेजर ध्यानचंद के जन्म शताब्दी के अवसर पर गुरूवार को खेल सप्ताह के रूप में सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 11 हॉकी की टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें एडीफाई की टीम विजेता रही।

सब जूनियर हाॅकी प्रतियोगिता का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच एडीफाई स्कूल एवं जिला ओलंपिक संघ की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें एडीफाई स्कूल ने चार गोल किए और जिला ओलंपिक संघ की टीम ने दो गोल किये। इस प्रकार एडीफाई स्कूल की टीम ने दो गोल से हांॅकी प्रतियोगिता में विजयी रही।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मोहित भारद्वाज सचिव जिला ओलंपिक संघ ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वह भविष्य में अथक मेहनत और प्रयास करें और फिरोजाबाद का नाम अंतरराष्ट्रीय क्षितिज पर रोशन करें। इस दौरान प्रदीप भारद्वाज अध्यक्ष जिला एथलेटिक्स संघ, सीपी सिंह, आलोक चैहान, राजीव शर्मा, भावुक यादव के अलावा निर्णायक मंडल में भोजराज, निशांत, अभिषेक यादव, शुभा गुप्ता आदि मौजूद रहे। हाॅकी प्रतियोगिता का संचालन असलम भोला ने किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी राहुल चोपड़ा ने सभी आगुंतकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2700