-युवा सम्मेलन एवं वृद्धजन सम्मान समारोह कल
फिरोजाबाद। महावीर जिनालय छदामीलाल जैन मंदिर में चातुर्मास कर रहे आचार्य वसुनंदी महाराज ससंघ के सानिध्य में नित्य प्रतिदिन धर्म की वर्षा हो रही है।
शनिवार को प्रातः महावीर जिनालय में सैकड़ों भक्तो ने मंदिर में नित्य नियम अभिषेक शांतिधारा एवं पूजन किया। आचार्य श्री ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हे भव्य जीव अपने चित्त का अपनी आत्मा का सिद्धों की तरह से उसके स्वरूप का चिंतन करो, जैसे मोक्षरूपी अमृत का पान करने से आपको आनंद आता है, ऐसा आपको आनंद आएगा।
ऐसा चिंतन करो कि मुझे सिद्धों जैसा आनंद आ रहा है और मेने सिद्धत्व को प्राप्त कर लिया है। मैं सभी प्रकार की कर्म कालिमा से रहित हूं। द्रव्य कर्म, भाव कर्म, मोह कर्म आदि मेरी आत्मा में कोई कर्म नही है सिर्फ मेरी आत्मा है व्यक्ति को इसका चिंतन करना चाहिए। धर्मसभा के अंत में चातुर्मास समिति द्वारा दिल्ली, तारंगा और मध्य प्रदेश से आए भक्तो का पीट दुपट्टा पहना कर सम्मान किया।
वर्षायोग समिति के मीडिया प्रभारी अजय जैन बजाज एवं राज जैन ने बताया कि एक सितंबर को आचार्य श्री के परम सानिध्य में तथा धर्म जागृति संस्थान के तत्वाधान में मंदिर प्रांगण में वृद्धजन सम्मान समारोह एवं युवा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमे जनपद के ही नही बल्कि दूर दराज से अनेकों भक्त उपस्थित होंगे।