-तीन अक्टूबर को धूमधाम के साथ निकाली जायेगी महाराज अग्रसैन की भव्य शोभायात्रा
फिरोजाबाद। अग्रोह विकास समिति मुख्य शाखा के तत्वाधान में अग्रकुल के प्रेरणा स्त्रोत महाराजा अग्रसैन के जन्म महोत्सव के उपलक्ष्य में आगामी माह निकलने वाली शोभायात्रा की तैयारियों के संबंध में एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में महाराज अग्रसैन का जन्मोत्सव आगामी दो से सात अक्टूबर तक मनाने का निर्णय लिया गया।
रविवार देर शाम को महाराज अग्रसैन जयंती महोत्सव समिति के कार्यालय का भव्य उद्घाटन समाज के अग्रणी एवं समाजसेवी जीके अग्रवाल, प्रमुख उद्योगपति देवीचरन अग्रवाल, उद्योगपति हनुमान प्रसाद गर्ग, नरेंद्र प्रकाश मीत्तल, ललितेश अग्रवाल जैन, संतोष अग्रवाल, धर्मशाला प्रबंधक ब्रजेश्वर प्रसाद बंसल, अग्रोह विकास समिति के अध्यक्ष मोहन लाल झिंदल, संरक्षक वेदप्रकाश अग्रवाल, अग्रवाल धर्मशाला के अध्यक्ष मनोज बंसल लल्ला ने संयुक्त रूप से अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसैन, महारानी माधवी एवं कुल देवी महालक्ष्मी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया।
वेदप्रकाश अग्रवाल ने तीन अक्टूबर को निकलने वाली महाराज अग्रसैन की शोभायात्रा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष अग्रवाल सभा द्वारा अग्रोह विकास समिति को शोभायात्रा निकालने की अनुमति दी गई है। इस बार शोभायात्रा नई रूपं रंग के साथ निकाली जायेगी। शोभायात्रा में आकर्षण एवं नयनभिराम झांकियां निकाली जायेगी। दो अक्टूबर को सांय सात बजे महाराजा अग्रसैन चैक पर स्थापित महाराजा अग्रसैन की प्रतिमा पर फूल बंगला एवं दीप मालिका सजाई जायेगी।
तीन अक्टूबर को प्रातःदस बजे से अग्रवाल धर्मशाला के प्रांगण में हवन-पूजन कर शाम चार बजे से विशाल शेाभायात्रा राजा दाल मील से निकाली जायेगी। वहीं 4 से 6 अक्टूबर तक महाराजा अग्रसैन स्कूल प्रांगण में विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। इस दौरान अमित बंसल, अनिल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल आलोक, अनिल अग्रवाल चाइस, प्रांजल सिंघल, अनुग्रह गोपाल, अजय अग्रवाल ताऊ, राहुल गोपाल, मोरमुकुट बंसल, अजीत अग्रवाल, आभा अग्रवाल, शारदा अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, रमेश बंसल, रवींद्र बंसल, कृष्ण मुरारी अग्रवाल आदि समाजसेवी मौजूद रहे।