फिरोजाबाद। भारतीय हलधर किसान यूनियन द्वारा तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर किसान की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।
भारतीय हलधर किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी, महानगर अध्यक्ष सिकंदर मंसूरी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने तहसील परिसर में धरना देकर एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि सदर तहसील की ग्राम पंचायत गुुदाऊ की घाटा संख्या 1210 में आजाद नगर गुदाऊ निवासी मुकेश बाबू पुत्र नत्थी लाल ने 2005 में जमीन राम सिंह से खरीदी थी।
आरोप है कि पीड़ित किसान की भूमि जसराना में तैनात लेखपाल मनोज यादव एवं उसके परिजनों द्वारा कब्जा कर ली गई। किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में मुकेश बाबू, संत धर्मदास महाराज आदि मौजूद रहे।