फिरोजाबाद। राष्ट्रीय पोषण माह के अंर्तगत आंगनबाडी कार्यकत्रियों ने पोषण रैली निकाली गई। रैली में शामिल महिलाएं, बच्चो के पोषण संबंधी नारो से लिखी तखतियां लेकर चल रही थी। रैली के बाद पौधा रोपण किया गया।
विकास भवन से सोमवार को 11.30 बजे पोषण रैली का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में आंगनबाडी कार्यत्रिया शामिल हुई। आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा विकास भवन परिसर में रंगोली कार्यक्रम एवं पोष्टिक आहार से सुशोभित कलाकृति प्रस्तुत की।
सीडीओ श्री वैश्य ने राष्ट्रीय पोषण माह के अंर्तगत विकास भवन कैंपस में सहजन का पौधा रोपित किया तथा राष्ट्रीय पोषण माह ’रथ को हरी झण्डी को दिखाकर गांव-गांव एवं शहर-शहर में प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम योजना है। इस अभियान को शीर्ष प्राथमिकता प्रदान करते हुये ग्राम एवं शहरी क्षेत्र में इस योजना का लाभ जन-जन तक पहॅुचा कर उक्त योजना से आच्छादित करें।
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के तत्वाधान में आयोजित इस पोषण रैली मे विभाग से केसरी नदन तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभाष चंद्र, उपायुक्त मनरेगा एवं अरविन्द कुमार, सीडीपीओ टूंडला, अम्बुज यादव, सीडीपीओ शहर द्वितीय, कृष्ण पाल सिंह, सीडीपीओ, शिकोहाबाद सहित जनपद की समस्त मुख्य सेविकाऐ तथा विभिन्न परियोजनाओं की लगभग 250 आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।