फिरोजाबाद: पयूर्षण पर्व पर जैन मंदिरों पर व्यवस्थाए दुरूस्त कराई जाए

दिगंबर जैन युवा समिति का प्रतिनिधि मंडल अधिकारियों से मिला

फिरोजाबाद। जैन दिगंबर युवा संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल पुलिस एवं प्रशासिक अधिकारियों से मिला उन्होने ज्ञापन दिया। ज्ञापन में आठ सितंबर से शुरू हो रहे पयूर्षण महापर्व पर जैन मंदिरों में सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने की मांग की।

समिति के संजय कुमार जैन पीआरओ, महासचिव कुलदीप मिततल एडवोकेट के नेतृव में सोमवार को एक प्रतिनिधि मंडल एसएसपी सौरभ दीक्षित, एसडीएम मुख्यालय संगीता गौतम, महापौर कामिनी राठौर, नगर आयुक्त घनश्याम मीण से मिला और उन्हे ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में कहा कि 10 दिन का पयूर्षण महापर्व 8 सितंबर से शुरू हो रहा है। इस अवसर पर जैन मंदिरों के आस पास सफाई कराकर रंगोली बनवाई जाए। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स तैनात किया जाए। 13 सितंबर को धूप दशमी, 17 सितंबर को अंननंत चर्तुदशी पर्व मनाया जाएगा। पर्व पर बूचड खाने, मीट, शराब की दुकाने बंद रखने के आदेश जारी किए जाए। जल कल विभाग के महाप्रबंधक से पूजा के दिनों प्रातः 4 से 6 बजे पानी सप्लाई दी जाए।

जिससे जैन बंधु समय से परिक्रमा लगा सके। अधीक्षण अभियंता विद्युत से मिलकर 10 दिनों तक सांय 7 से 10 बजे तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति दी जा जाए। ज्ञापन देने वालो में प्रदीप जैन, मुकेश जैन, विजय जैन एडवोकेड, संदीप जैन, पिंकी जैन आदि शामिल थे।

 

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2533