फिरोजाबाद। नगर निगम दुकानों की किराया वृद्वि के विरोध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त घनश्याम मीणा से मिला और एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें बढाये गये किराये को वापस लिये जाने की मांग की है।
नगर निगम बोर्ड से पार्षदों द्वारा सर्व सम्मति से शास्त्री मार्केट, चंद्र शेखर आज़ाद मार्केट, जिला अस्पताल के सामने डॉक्टर मेडिकल मार्केट, सुभाष मार्केट जैसे सैंकड़ो दुकानदारों पर 90 प्रतिशत बढ़ाकर टैक्स लागू किया है। जिसको लेकर व्यारियों में रोष देखने को मिल रहा है।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में दुकान स्वामियों ने नगर आयुक्त घनश्याम मीणा से मिल कर दुकानों के बढ़ाये गये किराये में संशोधन किये जाने को लेकर एक ज्ञापन सौपा। साथ ही किराये पर उठाई गई शास्त्री मार्केट, चंद्रशेखर आज़ाद मार्केट के दुकानदारों को दिये गये नोटिस को वापस लिये जाने की मांग की। नगर आयुक्त के द्वारा व्यापारियों की बात सुन, उन्हे बढ़ाये गये टैक्स में संशोधन किये जाने का अश्वासन दिया है।
कार्यक्रम का संचालन महानगर महामंत्री रामबाबू झा ने किया। इस दौरान रामशंकर यादव दादा, चंचल गोयल, पारसराम लालवानी, अनिल गुप्ता अमीना, आकृति सहयोगी, अर्जेश उपाध्याय, सुभाष यादव, पवन दीक्षित पूर्व सभासद, जाकिर पहलवान, भानु उपाध्याय, मुकेश शर्मा, सुफियान सिद्दकी, नवीन उपाध्याय, अनुराग सहयोगी, नीरज चक, अमरीश गुप्ता, फरहान कुरेशी, रोहित जैन, राजीव कौशल, सुनील जैन, भूरी सिंह, मुकेश शर्मा, कपिल लालवानी, प्रमोद पंडित, नितिन जैन आदि मौजूद रहे।