फिरोजाबाद। भाजपा महानगर के जिला मीडिया प्रभारी शिव कुमार राठौर ने कलैक्क्ट्रेट पर जिलाधिकारी रमेश रंजन को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें नगर निगम क्षेत्र के कई मौहल्लों के नाम बदलकर महापुरूषों के नाम से रखे जाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि देश की आजादी को 77 वर्ष हो गये है, लेकिन आज की नई पीढ़ी देश के महापुरूषों के नाम को भूलती जा रही है। शहर के मौहल्लों के नाम महापुरूषों के नाम पर रखे जाते है, तो नई पीढ़ी को भी इससे कुछ सीखने को मिलेगा औद देश के वीर सपूतों की आत्मा को खुशी मिलेगी।
साथ ही कहा कि करबला को भगत सिंह नगर, आसफाबाद को सुखदेव थापर, हिमांयुपूर को राष्ट्रवीर दुर्गादास, रहना को मंगल पाण्डेय, रसूलुपर को खुदीराम बोस, उर्दू नगर को मोहम्मद अली जौहर, हवीबगंज को अशफाक उल्ला खाॅ, मशरूर गंज को तात्या टोपे, हाजीपुरा को जाकिर हुसैन, गालिब नगर को डाॅ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, शीतल खांॅ को डाॅ बीआर आंबेडकर नगर के नाम से रखे जाने की मांग की है।