फिरोजाबाद: नगर पुलिस ने लूट, चोरी करने वाले सात अपराधी दबोचे

-आरोपियों के पास से नौ मोबाइल, बाइक व साइकिल बरामद

फिरोजाबाद। नगर की दो थानों की पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापा मारकर 7 लुटेरे चोरो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके कब्जे से चोरी के मोबाइल, असलाह, साइकिल बरामद किए है। बरामद नौ मोबाइलों की कीमत दो लाख से अधिक बताई गई है।

एसपी सिटी के निर्देशन पर सीओ सिटी के नेतृव में थाना दक्षिण प्रभारी योगेन्द्र पाल सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। पुलिस टीम ने छापा मारकर अभिषेक पुत्र मनोज राठौर, प्रीत चैहान पुत्र अनिल चैहान, रबी पुत्र हरपाल सिंह निवासीगढ महताव नगर थाना लाइनपार को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से सैमसंग, ओपो के दो मोबाइल, तमंचा, कारतूस लूट की घटना में प्रयोग की गई मोटर साइकिल बरामद की है। तीनों शातिर किस्म के अपराधी है, जिन्होने कई घटनाओ का इकबाल किया है। इसी थाना पुलिस ने अजय पुत्र इन्द्रपाल, मोहन पुत्र सियाराम निवासी गांव साडामई थाना मटसैना को चोरी की साइकिल सहित पकडा है।

प्रभारी निरीक्षक थाना उत्तर राजेश कुमार पाण्डेय चोरी की घटनाओ का अनावरण करते हुए दो चोरो को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से सात मोबाइल व एक मोटर साइकिल बरामद की है। पुलिस टीम ने गुलशन जाटव पुत्र ब्रजेश कुमार, शिवसागर पुत्र पुरन चंद्र जाटव निवासीगढ मौहल्ला गंज थाना उत्तर को गिरफ्तार किया है। दोनो के पास से अलग-अलग कंपनियों के सात मोबाइल मिले है। जिनकी कीमत एक लाख 45 हजार रू. बताई गई है। एक पल्सर मोटर साइकिल बरामद की गई है।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2533