प्रदेश में 1334 अवर अभियंताओ की हुई नियुक्ति
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा चयनित 1334 अवर अभियंता, संगणक, फोरमेनो को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। इसी क्रम में जनपद में भी इस नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कलैक्ट्रेट सभाकक्ष में देखा गया।
मक्खनपुर निवासी सौरभ बघेल का चयन अवर अभियंता के पद पर हुआ है, जो ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग के अंतर्गत आता है। सौरभ बघेल को विधायक टूंडला प्रेमपाल धनगर ने नियुक्त पत्र प्रदान कर बधाई दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों से चयनित अभ्यर्थियों की संख्या इस बात को बता रही है, कि प्रदेश की भर्तियों में पारदर्शिता, सुचिता, ईमानदारी का निर्वहन किया जा रहा है।
युवाओं की प्रतिभा एवं ऊर्जा से प्रदेश नए आयाम पर पहुंचेगा। आज हमारा प्रदेश दूसरी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित है, शीघ्र ही हम अपने कार्मिकों के परिश्रम से पहले स्थान हासिल कर सकेंगे। नियुक्ति पत्र प्रदान करते समय एसडीएम संगीता गौतम, जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह मौजूद रहे।