-ग्राम पंचायत मौढा सचिवालय पर हुई ग्रामसभा की खुली बैठक
फिरोजाबाद। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के पात्र व्यक्ति अपने आवेदन पंचायत सचिवालय पर शीघ्र जमा कराये, जिससे उनका नाम सूची में दर्ज हो सके और उन्हें आवास मिल सके। उक्त विचार अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने ग्राम पंचायत मौढा सचिवालय में हुई बैठक में व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणजनों को ज्यादा से ज्यादा शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाना ही हम सब का उद्देश्य है, इसके लिए चाय जितनी भी मेहनत क्यों ना करनी पड़े। पंचायत के विकास में सभी का सहयोग महत्वपूर्ण होता है, तभी पंचायतें विकसित और खुशहाल बन पाते हैं।
ग्राम पंचायत सचिव रामसेवक यादव ने प्रधानमंत्री आवास, जन्म मृत्यु सहित समस्त सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को उपलब्ध कराई और पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। विकास चतुर्वेदी जिला कोऑर्डिनेटर ने डायरिया से बचाव की जानकारी प्रदान की। शिवराज सिंह जिला कोऑर्डिनेटर जल जीवन मिशन ने लोगों से पानी का दुरुपयोग रोकने का आवाहन किया।
बैठक में शैलेंद्र शुक्ला सरपंच, पुष्पलता शर्मा अध्यक्ष स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति, अरविंद दिवाकर, दिव्या सिंह प्रधानाध्यापिका, रूबी देवी एएनएम, रेखा देवी, सुमन पचैरी आंगनवाड़ी कार्यकत्री आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्रधान मिथलेश यादव ने सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।