फिराजाबाद: कृति यादव का अंडर-19 महिला क्रिकेट कैंप के लिए हुआ चयन

फिराजाबाद। फिरोजाबाद क्रिकेट अकादमी की कृति यादव का चयन उत्तर प्रदेश अंडर 19 महिला क्रिकेट कैंप के लिए हुआ। कृति यादव राइट हैंड बल्लेबाज व राइट आर्म ऑफ स्पिनर है। वह पीडी जैन इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर कोच मिथुन उपाध्याय से क्रिकेट की कोचिंग प्राप्त कर रही है। यूपीसीए का कैंप सात सितंबर से कमला क्लब कानपुर में आयोजित होगा। इसमें उत्तर प्रदेश से चयनित 30 महिला खिलाडियों को बुलाया है।

कोच मिथुन उपाध्याय ने बताया कि इससे पहले फिरोजाबाद क्रिकेट अकादमी की कई महिला खिलाड़ी भावना राठौर, कीर्ति शर्मा, पूजा यादव, शांभवी पालीवाल यूपीसीए का कैंप व उत्तर प्रदेश की टीम में खेल रही है। कृति यादव का चयन उत्तर प्रदेश अंडर 19 महिला क्रिकेट कैंप में होने पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के निदेशक प्रदीप गुप्ता, डीसीए अध्यक्ष मोहन किशोर गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रदीप मित्तल पम्मी, सचिव शिवकांत शर्मा, डीसीए कोच राजेश यादव, जॉइंट सेक्रेटरी आशीष मित्तल आशु, नीलमणि चतुर्वेदी, राहुल शर्मा, अतुल यादव आदि ने चयन पर हर्ष व्यक्त किया है।

praveen upadhyay
praveen upadhyay

शालू एक उत्साही और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी ताजगी और नवाचार के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर गहरी और संवेदनशील रिपोर्टिंग की है। शालू की लेखनी की विशेषता उनकी संवेदनशील दृष्टिकोण और सटीक तथ्यों की प्रस्तुति है, जो पाठकों को घटनाओं की वास्तविकता से रूबरू कराती है।

Articles: 1272