शिकोहाबाद। कल्याणं करोति मथुरा द्वारा संचालित श्रीजी बाबा नेत्र चिक्तिसा संस्थान मथुरा एवं श्याम स्टील लिमिटेड कोलकता के तत्वाधान में बृहस्पतिवार को नेत्र चिक्तिसा शिविर का अयोजन हरिशंकर फार्म हाउस मैनपुरी रोड पर किया गया। शिविर में 105 मरीजों का वरिष्ठ चिकित्सको ने परीक्षण किया। जिसमें से 15 मरीजों को चश्मा प्रदान किये। साथ ही 30 मोतियाबिन्द के मरीजो को निःशुल्क ऑपरेशन हेतु श्रीजी बाबा नेत्र चिक्तिसालय मथुरा भेजा गया। शिविर में आशीष तिवारी, डॉ. सुमित सिंह, शैलेंद्र यादव कोऑर्डिनेटर, सनी सारस्वत, जितेन शर्मा, यज्ञ देव आर्य आदि का सहयोग सराहनीय रहा।