फिरोजाबाद: जनपद के तीन रेलवे स्टेशन, खान पान में प्रदेश में होंगे अव्वल

ईट राइट स्टेशन बनाये जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद के रेलवे स्टेशन पर खान पान की व्यवस्था प्रदेश में अव्वल नम्बर पर होगी। ईट राइट स्टेशन बनाए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। जनपद के तीन रेलवे स्टेशनों फिरोजाबाद, शिकोहाबाद टूंडला को ईट राइट स्टेशन घोषित किये जाने हेतु चयनित कर लिया गया हैं।

सहायक आयुक्त (खाद्य) चंदन पाण्डेय के निर्देशन में रेलवे स्टेशन परिसर में स्थापित खाद्य कारोबारियों को गुणवत्ता पूर्ण खाद्य पदार्थ मुहैया कराने, साफ सफाई व्यवस्थित करने, कूडा निस्तारण, हाइजिन मेन्टेन रखने आदि का प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। तत्पश्चात् उनके गुणवत्ता का परीक्षण कराकर, उन्हें एफ.एस.एस.ए.आई द्वारा प्रमाण पत्र भी प्राप्त कराये जायेंगे।

इस प्रक्रिया में लगभग 01 माह का समय लगेगा। रेलवे अधिकारियों की सहमति एवं सहयोग से 10 से 12 सितम्बर तक कार्यवाही पूर्ण किये जाने की योजना तैयार की गई है। फिरोजाबाद जनपद प्रदेश का पहला ऐसा जनपद होगा, जिसके सभी रेलवे स्टेशन एफ.एस.एस.ए.आई के मानकों पर प्रमाणित होंगे।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2700