फिरोजाबाद। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैम्पस स्थित डीटीओ कंपाउंड हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान टीबी सेवा की प्रदेश अध्यक्ष सुनैना अरोड़ा एवं प्रदेश संयोजक संजय यादव के संरक्षण में टीबीसेवा कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिसमें, टीबी विभाग के एस.टी.एस. मनोज कुमार सिंह को अध्यक्ष एवं एल.टी. दिनेश यादव को जिला महामंत्री, गौरव राठौर को उपाध्यक्ष, सुशील मिश्रा को सचिव, सुशील मिश्रा को सचिव, आस्था तोमर को सहसचिव, दीपक बाबू को कोषाध्यक्ष, हिमानी एवं सुशील प्रताप को संगठन मंत्री और शिव प्रभु यादव, मनीष कुमार यादव एवं प्रवेश कुमार को कार्यकरिणी में संरक्षक चुना गया।