-भाकियू भानू के पदाधिकारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद। भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर डीएम को ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही सिरसा नदी की सफाई कराकर उसमें पानी नहीं छोड़ा गया तो उग्र आंदोलन होगा। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
राष्ट्रीय प्रचार मंत्री नरेंद्र कुमार रावत के नेतृत्व में पदाधिकारी एकजुट होकर जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने डीएम के संबोधित ज्ञापन एसडीएम मुख्यालय को सौंपा। जिसमें प्रदेश सचिव प्रवीन चैधरी ने कहा कि जिला फिरोजाबाद के गां गौंछ में संगठन बहुत जल्द आन्दोलन करेगा, यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया।
जिले की सिरसा नदी जिससे किसान अपनी फसलों की सिंचाई करते हैं। उसकी अभी तक न तो सफाई कराई गई है और नहीं उसमें पानी छोड़ा गया है। जिसके चलते क्षेत्र का किसान परेशान है। यदि शीघ्र ही सिरसा नदी में पानी नहीं छोड़ा गया तो मजबूरन किसान संगठन के पदाधिकारी उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।
उन्होंने कहा कि खेतों में घुसकर गोवंश किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उनका समस्या का निराकरण हो इसके साथ ही संक्रामक रोगों से बचाव को लेकर गांवों में छिड़काव कराया जाए, जिससे ग्रामीणों को बीमारियों से बचाया जा सके। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह, जिला सचिव लक्ष्मी नारायण आदि उपस्थित रहे।