शिकोहाबाद। बदरपुर नई दिल्ली क्षेत्र के गांव ओमनगर मीठापुर निवासी एक 12 वर्षीय किशोर मां की डांट से क्षुब्ध होकर दिल्ली से भाग आया। रेलवे स्टेशन पर बालक घूम रहा था। संदिग्ध बालक को घूमते हुए देखा तो पुलिस ने उससे पूछताछ की। बालक द्वारा बताये अनुसार पुलिस ने किशोर के परिजनों को मोबाइल नंबर से फोन कर बात की। जानकारी होने पर बालक की मां थाना पहुंची और बालक को देख कर रोने लगी। उसने अपने कलेजे के टुकड़े को छाती से लगा लिया। पुलिस ने कागजी कार्यवाही करते हुए बालक को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के अंतगर्त शुक्रवार शाम को रेलवे स्टेशन पर घूमते हुए पाया। संदिग्ध अवस्था में अंधेरे में बालक को स्टेशन के बाहर खूमते देख स्थानीय पुलिस ने उसे रोक लिया और उससे पूछताछ की। बालक ने अपना नाम तेज पुत्र लाल सिंह निवासी ओमनगर मीठापुर बदरपुर नई दिल्ली बताया। बालक द्वारा बताए गए मां के मोबाइल पर पुलिस ने बात की और बालक के बारे में बताया। जानकारी होते ही बालक की मां संतोषी के सुपुर्द कर दिया। तेज की मां ने पुलिस द्वारा सकुशल बच्चे को सौंपने के बाद पुलिस का आभार व्यक्त किया।