फिरोजाबाद। पुरानी पेंशन की मांग को लेकर राज्य कर्मचारी महासंघ की एक बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से पुरानी पेंशन बहाली के लिए हम सभी मिलकर संघर्ष करने का निर्णय लिया गया।
अटेवा जिलाध्यक्ष धर्मेद्र कुमार कृष्णज ने कहा कि यूपीएस एक सरकारी योजना है। यह पेंशन व्यवस्था नहीं है। यदि यूपीएस इतनी अच्छी है, तो सबसे पहले नेता स्वयं स्वीकार करें। जिला संरक्षक यूपी फेडरेशन संदीप दीक्षित ने कहा कि पुरानी पेंशन के लिए संघर्ष लगातार चलता रहेगा, जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती है। ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने 26 सितम्बर को मुख्यालय पर होने वाले पैदल मार्च में भाग लेने के लिए आवाहान किया।
राज्य कर्मचारी महांसघ के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश कुशवाह ने समस्त संगठनों की एकता पर बल दिया। इस दौरान अनिल कुमार, राजकुमार, दिनेश यादव, योगेंद्र सिंह, जया शर्मा, डाॅ सहदेव सिंह, महेंद्र सिंह चैहान, डाॅ बीएन सिंह, प्रमोद कुमार शर्मा, महीपाल, संजय कुमार, प्रेमकिशोर बघेल, कमल कृष्ण अग्रवाल, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।