शिकोहाबाद। सैनिक समाज सेवा संगठन के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों ने सीआरपीएफ के जवान उपनिरीक्षक अनुज कुमार का सैनिक सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज उढ़ाकर एवं सैल्यूट के साथ दी अंतिम विदाई।
उप निरीक्षक अनुज कुमार दिल्ली सीआरपीएफ वटालियन में तैनात थे। किसी कार्य से वह लखनऊ गये थे। रविवार को ट्रेन में चढ़ते समय उनका पैर फिसलने से वह ट्रेन के नीचे आ गये, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। उनका पार्थिव शरीर सोमवार सुबह उनके आवास जेवड़ा रोड़ मक्खनपुर पहुंचा। जहां उनका सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विशेष कुमार यादव, कोषाध्यक्ष ध्रुवजीतसिंह, अवधेश कुमार, रामवीर सिंह, वीरेश कुमार आदि मौजूद रहे।