-आगरा में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन में जिलाध्यक्ष ने उठाई समस्याएं
शिकोहाबाद। जिला फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रविंद्रलाल तिवारी के नेतृत्व में जिले के व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अधिवेशन एवं त्रिवार्षिक चुनाव कार्यक्रम आगरा के अग्रवन में शामिल हुआ। जिसमें जनपद की व्यापारिक समस्यायों को उठाया।
अध्यक्ष ने अधिवेशन में व्यापारियों की मुख्य समस्याएं जीएसटी, खाद्य विभाग, विद्युत विभाग के साथ ही व्यापारियों को टॉल फ्री नंबर आदि की शिकायतें रहीं। प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने शीघ्र ही सभी समस्यायों का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की कई मंत्रियों की भी उपस्थित रही। शिकोहाबाद नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, महामंत्री मुकेश गौड़, जिला उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता, गोविंद अग्रवाल, जिला महामंत्री कौशल किशोर उपाध्य, जिला कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, राजेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।