फिरोजाबाद: गणेश पंडालों में उमड़ा भक्तो को सैलाब, जगह जगह हुई आरती

फिरोजाबाद। नगर में गणेश महोत्सव के तीसरे दिन मंदिरों एवं घरो और पांडालों में विराजमान विघ्नहर्ता गणेश महाराज की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। सुबह और शाम की आरती में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। सुहाग नगरी भक्तिमय हो गई है।

सोमवार को प्रातः काल से ही भक्तजन गणेश जी भगवान की पूजा अर्चना करने के लिए जुट जाते है। धार्मिक भजनों के मध्य सुबह की आरती शुरू होती है। दिन भर भजनों पर युवाओं की टोलियां नृत्य करती रहती है। आगरा गेट गली नं 1 में बने पांडाल में गणेश भगवान की पूजा अर्चना की गई। भक्तो ने विघ्नहर्ता की पूजा कर मन्नोतियां मांगी।

इस अवसर पर कार्तिक, देवा, आर्यन, मुकुल, रोहन, नैतिक, संतोष, गौतम, नरेश, मनी गुप्ता बीरू, प्रताप सिंह आदि ने पूजा अर्चना की। विभव नगर काॅलोनी, गणेश नगर, सुहाग नगर, छोटी छपैटी, महावीर नगर, देवनगर, बस स्टैण्ड, हुण्डावाला बाग, बडी छपैटी, रामनगर, पेमेश्वर गेट, जलेसर रोड सहित आदि मौहल्लों में विघ्नहर्ता की पूजा अर्चना कर आरती हुई।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2700