फिरोजाबाद। जाॅयट्स ग्रूप ऑफ महिला शक्ति द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को साधू संतों और गरीबो को भोजन कराया गया।
संस्था अध्यक्ष मधु गर्ग ने बताया कि प्रतिदिन ग्रुप की सदस्यों द्वारा गरीब लोगों को भोजन कराया जा रहा है। प्रशासनिक निर्देशिका मोनिका रनिवाला ने बताया की आत करीब 40 लोगों को भोजन कराया गया। वित्तनिर्देशिका रीना गर्ग ने कहा कि भोजन के उपरांत साधुओं को फल, मिठाई आदि दान की।
इस दौरान राखी बंसल, प्राची अग्रवाल, मोनिका गर्ग, पूनम गुप्ता, उषा पराशर, शीनू, तनु, रिचा, अनुपमा, गुंजन आदि सदस्या मौजूद रही।