फिरोजाबाद: प्रधान संगठन का अधिवेशन 16 को

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा है कि संगठन का अधिवेशन व चिंतन शिविर आगामी 16 व 17 सितंबर को (पीतल नगरी) मुरादाबाद में आयोजित किया गया है। जिसमें प्रधानों एवं पंचायतों की दशा एवं दिशा पर विस्तार से चर्चा होगी। साथ ही आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। शिविर को दूसरे दिन आध्यात्मिक गुरु रविशंकर द्वारा संबोधित किया जाएगा। अतः जिला, ब्लाक के समस्त पदाधिकारियों सहित सभी प्रधान साथी 16 सितंबर को प्रातः 10 बजे मुरादाबाद पहुंचकर अपनी और पंचायतों की ताकत का एहसास कराकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

 

praveen upadhyay
praveen upadhyay

शालू एक उत्साही और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी ताजगी और नवाचार के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर गहरी और संवेदनशील रिपोर्टिंग की है। शालू की लेखनी की विशेषता उनकी संवेदनशील दृष्टिकोण और सटीक तथ्यों की प्रस्तुति है, जो पाठकों को घटनाओं की वास्तविकता से रूबरू कराती है।

Articles: 1321