फिरोजाबाद। अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा है कि संगठन का अधिवेशन व चिंतन शिविर आगामी 16 व 17 सितंबर को (पीतल नगरी) मुरादाबाद में आयोजित किया गया है। जिसमें प्रधानों एवं पंचायतों की दशा एवं दिशा पर विस्तार से चर्चा होगी। साथ ही आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। शिविर को दूसरे दिन आध्यात्मिक गुरु रविशंकर द्वारा संबोधित किया जाएगा। अतः जिला, ब्लाक के समस्त पदाधिकारियों सहित सभी प्रधान साथी 16 सितंबर को प्रातः 10 बजे मुरादाबाद पहुंचकर अपनी और पंचायतों की ताकत का एहसास कराकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।